मंदिर की दानपेटी पर हाथ साफ करने का ये तरीका हो रहा Viral, देखें चोर की हरकत
Oct 27, 2022, 23:15 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में एक शख्स मंदिर में दाखिल होता है और भगवान के सामने पहले वो हाथ जोड़ता है. फिर वो दानपेटी पर हाथ साफ कर लेता है. वीडियो में चोर सफेद रंग का चोला पहने हुए नजर आ रहा है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. हालांकि वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि उसने दानपेटी चुराने से पहले हाथ जोड़कर भगवान से माफी मांगी थी.