उर्फी जावेद का दिखा भक्ति अवतार, पिंक सूट पहन कर गाया गणपति मंत्र
Sep 01, 2022, 14:53 PM IST
उर्फी जावेद अपने बोल्ड लुक के लिए जाती है. हाल ही में उन्होने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका भक्ति अवतार देखने को मिल रहा है. खास बात इस वीडियो कि ये भी रही कि उर्फी ने बप्पा के लिए गणपति मंत्र गाती है.