विजय देवेराकोंडा को देख फैंस ने खोया अपना आपा, देखिए कैसे करने लगे ये हरकते
Aug 09, 2022, 11:45 AM IST
इन दिनों विजय देवेराकोंडा और अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन में जोरों शोरों से जुटे हुए हैं. ऐसे में एक बार फिर अनन्या पांडे और विजय देवेराकोंडा का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को अपने फैंस से घिरा हुआ देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते है कि विजय को देखने के बाद ओवर एक्साइटेड हो जाती हैं.