लंगूरों को रोज खाना खिलाती गांव की महिला का वीडियो हुआ वायरल
May 30, 2022, 18:18 PM IST
ओडिशा के जाजपुर जिले से आये इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गांव की महिला रोज लंगूरों के झुंड को खाना खिलाती है. इस वीडियो की शुरुआत में महिला अपने घर से मूंगफली का डब्बा लेकर रोज कि तरह सड़क पर निकल पड़ती है और कुछ ही दूर से सारे लंगूर उसका पीछा करते-करते इर्द-गिर्द घुमने लगते हैं. उतेजना मे आकर एक लंगूर डब्बे में रखे मूंगफली को सड़क पर उडेल देता है और बाकी सारे लंगूर खाने पर झपट्टा मार देते हैं. वीडियो में आप ये भी देख सकते हैं कि गांव के बच्चे महिला की मदद से लंगूरों को खाना खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. गांव की महिला रोज ऐसे ही कुछ ना कुछ लंगूरों को खिलाने के लिए लेकर आती है.