इस ज्वालामुखी को देखने जुटी दुनिया भर की भीड़, जानिए क्यों हैं ये इतना खास!
Jul 06, 2022, 18:00 PM IST
आइसलैंड की राजधानी Reykjavik से तकरीबन 40 Km दूर Reykjanes प्रायद्वीप पर Svartsengi और Krýsuvík श्रृंखला में Fagradalsfjall नाम का ये अद्भुत ज्वालामुखी स्थित है. मार्च 2021 में फटने से पहले इस ज्वालामुखी की आखिरी गतिविधि को बारहवीं शताब्दी में रिकॉर्ड किया गया था. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकतें हैं कि कैसे सैकड़ों लोग इस ज्वालामुखी के आसपास जमा होकर उससे निकल रहे लावा को देखने के लिए जुटे हुए हैं.