वायरल हुई एक और रानू मंडल, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम
Dec 16, 2022, 07:09 AM IST
एक महिला का वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. यह बुजुर्ग महिला अब रातों-रात स्टार बनती नजर आ रही हैं. यह महिला लता मंगेशकर के गाने 'सुनो सजना पपीहे ने' गाते नजर आ रही है. महिला इस गाने को बेहद ही सुरीली आवाज में गा रही है.