`रियल स्पाइडरमैन` का ये वीडियो, दीवारों को समझता है रनिंग ट्रैक, बिल्डिंग्स से लगाता है छलांग
Jul 01, 2022, 07:37 AM IST
फिल्मी स्पाइडरमैन के वीडियोज तो सभी लोग देखते हैं लेकिन स्पाइडरमैन की तरह एक शख्स छलांग लगाते हुए खूब वायरल हो रहा है. ये शख्स कोई फिल्मी किरदार नहीं बल्कि हकीकत में एक इंसान है जो कि एकदम स्पाइडरमैन की तरह छलांग मारता है. वीडियो देख दिल रोमांचित हो जाता है. ऐसे में हम अपने दर्शकों से गुजारिश करते हैं कि इस तरह के प्रयास न करें.