Viral Video: मंदसौर में बरसात के लिए अजीब टोटका, हुई जोरदार बारिश तो गधों को खिलाये गए गुलाब जामुन
Aug 21, 2023, 15:37 PM IST
Viral Video: मध्य प्रदेश के मंदसौर में बारिश होने के बाद गधों को गुलाब जामुन खिलाये गए. बताया जा रहा है कि बारिश नहीं होने से होने वाले फसलों के नुकसान से बचने के लिए लोगों को बारिश की दरकरार थी ऐसे में जब जोरदार बारिश हुई तो लोगों ने गधों को गुलाब जामुन खिलाए. अब गधों को गुलाब जामुन खिलाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो