Viral Video: लड़के की छाती पर चढ़कर `दुल्हन` ने करा ऐसा काम की हर कोई हुआ हैरान, देखिए वीडियो
Tue, 22 Aug 2023-2:10 pm,
Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी के जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दुल्हन ने कुछ ऐसा किया है, जो सबके बस की बात नहीं. शादी का लहंगा पहनकर हनी सिंह के गाने पर दुल्हन स्टंट करने लगी. ब्राइड को इस अंदाज में देख सब हैरत में पड़ गए हैं और ये वीडियो वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर इस क्लिप को @zevarbride नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.