चोरी की नियत से घर में घुस रहा था चोर, वीडियो देख कहेंगे `जैसी करनी वैसी भरनी`
Jun 25, 2022, 11:40 AM IST
कर्मों का फल इंसान को मिलता ही है. अगर कर्म अच्छे हों तो फल अच्छा मिलेगा लेकिन यदि कर्म बुरे हों तो रिजल्ट भी उतना ही बुरा होता है. ऐसा ही एक वीडियो सुर्खियों में है. इस वीडियो में यह कहाववत सच हो रही है कि 'जैसी करनी वैसी भरनी.'