Viral Video: सारस के मुंह के अंदर से चालाकी से मछली ने ऐसे बचाई अपनी जान, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
Bird Viral Video: तालाब में मछली और सारस जैसी लंबी वाले पझी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप मछली ने मौत को चकमा देते भाग गई. तालाब में सारस जैसी लंबी गर्दन वाला पक्षी एक मछली का शिकार करता दिखाई दे रहा है. पहले तो पक्षी अपनी चोंच से मछली को पकड़ता है, फिर उसे उछालकर अपने मुंह के अंदर डालने की कोशिश करता है. लेकिन ऐसा करने पर मछली छटपटाने लगती है और बड़ी चतुराई से पक्षी के मुंह से निकलकर पानी में गिर जाती है. देखिए वीडियो