Viral Video: गली की सड़क पर महिला ने बना दिए दो बड़े गढ्ढे, देख हैरान हो गए लोग!
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला की कलाकारी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला ने गली की सड़क पर शानदार 3डी आर्ट बना दी. वीडियो मे देखा जा सकता है कि महिला ने अपनी अर्ट से गली में 3डी से दो बड़े गढ्ढे बना दिए. वहीं आर्ट से गढ्ढे के बीच में एक छोटी सी जगह निकले के लिए बना दी. यह देखकर लोग हैरत में हैं, और सब यही कह रहे कि हुनर संसाधनों की मोहताज नहीं. देखिए वीडियो