Viral Video: मुंबई लोकल ट्रेन में युवक ने किया सलमान खान के गाने पर किया डांस, जलवा देख पब्लिक हुई फैन!
Viral Dance Video: मुंबई लोकल ट्रेन में एक डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक सलमान खान की कोपी है जो डांस कर रहा है. डांस कर रहे युवक ने अपने डांस से ट्रेन का माहौल शानदार बना दिया. वायरल वीडियो में युवक ने फुल सलमान खान का गेटअप ले रखा है. इसके लिए उसने भाई के एक्सप्रेशन्स और मूव्स को कॉपी की है. इस दौरान फिल्म नो एंट्री के 'नो एंट्री - इश्क दी गली विच' गाने पर जबरदस्त डांस किया है. देखिए वीडियो