Viral Video: सिर पर फ्रिज रखकर साइकिल पर सवार हुआ युवक, कमाल का बैलेंस देख उड़ जाएंगे लोगों के होश!
Viral Video: सोशल मीडिया पर (Social Media) पर एक युवक के करतब का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक अपने सिर पर भारी भरकम फ्रिज (Fridge) उठाकर बड़े ही आराम से साइकिल (Cycle) चलाता है. उसके कमाल के बैलेंस को देखकर लोग हैरान हो गए. इस वीडियो को barstoolsports नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. देखिए वीडियो