अमेरिका के एरिजोना में आया तूफान, रिहायशी इलाके में मचा कोहराम!
Jul 03, 2022, 15:35 PM IST
अमेरिका के एरिजोना में गर्मी के मौसम में तूफान का दसतक देना एक आम घटना है. ऐसे ही एक बार वहां के रिहायशी इलाके में तूफान ने भारी नुकसान पहुंचाया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक ट्रैम्पोलीन बवंडर में उड़ जाता है और एक घर के बैकयार्ड में जा गिरता है.