दूसरों की सफलता से जलन हो तो इसे कैसे रोक सकते हैं, बता रहे हैं Vrindavan वाले Premanand Maharaj ji
वृंदावन में रहने वाले श्री प्रेमानंद महाराज जी जिनकी जुबान पर हर समय राधा रानी का नाम होता है. श्री प्रेमानंद महाराज जी राधा रानी को अपना ईश्वर और खुद को उनका भक्त मानते हैं.वहीं महाराज जी आम लोगों से भी मिलते हैं और उनके दर्शन करने के लिए कई लोग आते हैं. वहीं इस बीच एक शख्स ने महाराज जी से दूसरों की तरक्की देखकर ईर्ष्या होने को लेकर सवाल किया और महाराज ने इस सवाल का जवाब दिया है.