वेटर को एकसाथ इतनी प्लेटें उठाते देख सोशल मीडिया पर उठी सैलरी बढ़ाने की मांग
Sep 06, 2022, 15:55 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वेटर एक हाथ से प्लेटों को उठाए हुए है और दूसरे हाथ से एक फोल्डिंग टेबल पकड़े हुए है. इस बीच जैसे-जैसे पहला वेटर प्लेट्स लेकर आगे बढ़ता है, दूसरा वेटर उसके आगे से लोगों को हटाता नजर आता है. वीडियो को देखकर लगता है मानो जरा सी ठोकर सारे किए कराये पर पानी फेर सकती है, लेकिन वेटर का तरीका हर किसी को हैरान कर रहा है.