Wamiqa Gabbi ने टॉप पहन मचाया अपनी खूबसूरती से तहलका, वीडियो देख लोग हुए फिदा
Wamiqa Gabbi Video: वामिका गब्बी को हाल ही में सांता क्रूज़ में स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस ने नियॉन कलर के टॉप के साथ कंफर्टेबल डेनिम जीन्स स्टाइल की थी. वामिका ने स्लिंग बैग के साथ अपने लुक को पूरा किया था. एक्ट्रेस ने अंदर जाने से पहले पैप्स को पोज़ दिया. वामिक का ये लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. देखिए वीडियो