कृषि दर्पण: फूल और बागों से भर दिया खेत अपना, बंजर जमीन को किया हरा-भरा
Jun 23, 2018, 17:20 PM IST
सरकारी कुंवर ने अपनी मेहनत के बदौलत बंजर जमीन को दो साल में ही उपजाऊ बना दिया और आज उस पर फूलों खेती करते हैं। उनके द्वारा उगाए गए फूल अब पूरे झारखंड में मन्दिरों में पूजा के लिए जाते हैं। आज सरकारी कुंवर कई तरह के फूलों की खेती कर रहे हैं। जिसमें गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा गुड़हल, चमेली सहित कई फूलों की खेती करते हैं।