कयाकिंग के वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, आप भी देखिए जबरदस्त एडवेंचर
Jun 06, 2022, 17:20 PM IST
सोशल मीडिया पर कयाकिंग स्पोर्ट्स का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप नदी और डैम देख सकते हैं. डैम के ऊपर से एक शख्स कयाकिंग करते हुए तेज बहाव पानी के साथ नीचे आता है. पानी का बहाव ऐसा कि अच्छे-अच्छों की हालत पतली हो जाए. लेकिन इस शख्स का जुनून पानी के बहाव को चीरता हुआ निकल जाता है.