प्लेन से भारत लाए जा रहे चीतों का पहला वीडियो देखें
Sep 16, 2022, 09:35 AM IST
WATCH First look of Cheetahs video: प्लेन से भारत लाए जा रहे चीतों का पहला वीडियो सामने आया है. चीतों को नामीबिया से विशेष समझौते के तहत भारत लाया जा रहा है. ये चीते बी747 जंबो जेट नामीबिया की राजधानी विंडहोक स्थित होस कुताको इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा. इस विमान में कुल 8 चीतें आ रहे हैं.