Govinda Shot: देखें गोविंदा को अपनी ही रिवॉल्वर से कैसे लगी गोली

अर्पना दुबे Oct 01, 2024, 18:27 PM IST

Govinda Shot: Bollywood Actor और शिवसेना नेता गोविंदा को गोली लगने की खबर ने सबकी धड़कने तेज कर दी. ये घटना मंगलवार सुबह 4.45 बजे के आसपास की है. जब उनके पैर में गोली लगी (Govinda Shot In Leg). इसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें इलाज के लिए ICU में भर्ती (Govinda Hospitalized) कर लिया गया. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये भी उठा कि आखिर गोविंदा को गोली का निशाना बनाया किसने. Chichi को गोली लगी कैसे.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link