प्ले ग्राउंड में स्टंट कर रहे लड़के का ये वीडियो क्यों हो रहा वायरल
Jul 01, 2022, 15:05 PM IST
एक लड़का देर रात को अपने दोस्तों के साथ प्ले ग्राउंड में BMX साइकिल से स्टंट कर रहा होता है. साइकिल के साथ बैक फ्लिप करते वक्त लड़के के हाथ से साइकिल छूट जाती है और वो हवा में गोता खाकर पीठ के बल जमीन पर गिर जाता है. गनीमत ये रही कि साइकिल लड़के के एकदम करीब आकर गिरती है, मगर फिर भी लड़के को कोई गंभीर चोट नहीं आती.