स्कीइंग कर रहे स्कीयर्स को आई चोट, जानिए क्या है पूरी घटना
Jun 09, 2022, 19:45 PM IST
बर्फ से ढके पहाड़ पर दोस्तों का एक ग्रुप स्कीइंग कर रहा था. पहाड़ से नीचे उतरते ही स्कीयर्स को पानी की एक पगडंडी पारकर फिर स्कीइंग करते हुए आगे निकलना था. 3-4 स्कीयर्स बिना किसी दिक्कत के पानी पर से गुजर जाते हैं मगर उनके बाद आया एक स्कियर उस ठंडे पानी में फंस जाता है और उसके पीछे आ रहा एक स्कियर भी सामने फंसे स्कियर से भिड़कर गिर जाता है. इन दोनों स्कियर के पीछे आ रहे बाकी के स्कीयर्स उनके ऊपर से गुजर जाते हैं.