Sheezan Khan ने Tunisha Sharma के साथ चैट की थी डिलीट,कोर्ट ने बढ़ाई 14 दिनों की कस्टडी
Dec 31, 2022, 18:55 PM IST
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में एक ओर जहां उनकी मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं पुलिस ने एक्टर शीजान खान को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. 31 दिसंबर को एक्टर शीजान की कस्टडी खत्म होने की वजह से वसई कोर्ट ने सुसाइड मामले में 14 दिनों के लिए शीजान खान की कस्टडी बढ़ा दी है.