देखिए बंदर की मजेदार शरारत, राह चलते शख्स को धक्का मारकर गिराया
Dec 22, 2022, 08:30 AM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि गमछा लिए ताऊ एकदम मस्ती में कहीं चलते जा रहे हैं. इसी बीच एक बंदर तेजी से दौड़ता हुआ उनके पास जाता है और फिर उन्हें पीछे से एक जोरदार मारता है, जिससे वो वहीं पर गिर जाते हैं.