सर्दी के मौसम का लेना है मजा, जरूर देखें ये वायरल वीडियो
Jul 01, 2022, 11:25 AM IST
लोग सर्दी के मौसम का लुत्फ उठाने के लिए बर्फीली पहाड़ियों पर घूमने जाते ही हैं, मगर वो लोग क्या करें जो इतने अच्छे मौसम का मजा ना ले पाएं. बस उन्हीं के लिए ये वीडियो है जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे कुछ कौवे सर्दी के मौसम में बर्फ पर स्लेजिंग कर रहे हैं. रिहायशी इलाके में बर्फबारी के कारण आसपास बर्फ के छोटे-छोटे टीले जम गए हैं, कौवों का एक झुण्ड खाना ढूंढ़ते हुए मस्ती करने लगता है. एक कौवा पिंक कलर का प्लास्टिक बोर्ड लेकर बर्फ से फिसलता हुआ बार-बार नीचे आता रहता है.