ट्रक से भिड़ने पर भी बाइकर रहा सही सलामत, आखिर क्या था माजरा?
Jul 01, 2022, 20:55 PM IST
नेशनल हाइवे पर एक बाइकर तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा होता है, उसी दौरान उसकी दायीं ओर से एक सफेद सेडान में कुछ लोग सफर कर रहे होते हैं. कार में बच्चों को देख बाइकर आसपास का ध्यान रखना भूल जाता है. जैसे ही लड़का कार से ध्यान हटाकर आगे देखता है, वैसे ही उसे अंदाजा होता है कि वो बड़ी तेजी से आगे जा रहे ट्रक से टकराने वाला है. बाइकर झट से स्पीड ब्रेक लगाता है और 90 Km/H की रफ्तार से सीधा 40 Km/H की रफ्तार पर आ जाता है. शुक्र इस बात का है कि ट्रक से भिड़ने के बाद भी बाइकर को कोई चोट नहीं लगती, बस उसकी बाइक के आगे के हिस्से में डेंट पड़ जाता है.