सर्दी के मौसम में मौज करनी है तो ये तरीके काम जरूर आएंगे?
Jul 08, 2022, 20:45 PM IST
कस्बे के लोग सर्दी के मौसम का लुत्फ उठाने नेशनल पार्क में बर्फ के मैदान में जुटे हुए थे. गांववालों ने स्लेजिंग कंपटीशन ऑर्गेनाइज किया था, जिसमें बच्चे हों या बुजुर्ग सभी ने हिस्सा लिया. सभी अपना खुद का स्लेज बनाकर आए थे. तीन साथियों ने 'बस' के आकार के एक स्लेज का इस्तेमाल करके कंपटीशन को जीत लिया. वीडियो के अंत में आप देख सकते हैं कि कैसे 'हस्क ब्लॉक्स' को रौंदते हुए स्लेज बर्फ की बनी दीवार से टकरा जाती है.