अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का ये वीडियो वायरल, सही से कोट भी नहीं पहन पा रहे!
Wed, 10 Aug 2022-9:20 pm,
हाल में ही कोविड-19 से ठीक हुए बाइडेन को खुद से अपना कोट पहनने में दिक्कत आई और उन्होंने चश्मा भी नीचे गिरा दिया. ऐसी स्थिति में जिल उनकी मदद करती दिखाई दीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसके चलते कुछ लोग बाइडेन का मजाक बना रहे हैं, तो कुछ लोगों को उन्हें अपना राष्ट्रपति कहने में शर्म महसूस हो रही है. वायरल वीडियो को देख लोग बाइडेन की सेहत पर सवाल उठा रहे हैं. जिल ने बाइडेन की उनका कोट पहनाने में मदद की. लेकिन फिर कुछ सेकंड बाद दी उनका चश्मा नीचे गिर गया, जो उन्होंने पहले से पहना हुआ था। उन्हें चश्मा उठाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी। बाइडेन जिल की मदद से अपना ब्लेजर पहन पाए.