Street Dogs के लिए इस शख्स ने पार की सारी हदें, वायरल हो रहा वीडियो
Jul 13, 2022, 10:20 AM IST
वीडियो में दिखाया गया है कि आदमी अलग-अलग कटोरे में कुत्तों के लिए बढ़िया भोजन तैयार कर रहा है और हर प्लेट में खाने के ऊपर ग्रेवी भी डालते हैं. उसने एक पिकअप ट्रक लिया और फिर प्रत्येक कुत्ते को अपना कटोरा दिया. कुत्ते इस कटोरे को पाकर उत्साहित और खुश लग रहे थे.