Flying Car का सपना हुआ सच, दुबई में xpeng x2 ने 90 मिनट तक भरी सफल उड़ान
Oct 12, 2022, 22:30 PM IST
कार को उड़ते हुए देखना कभी सिर्फ कल्पना का हिस्सा था, लेकिन टेक्नोलॉजी ने उसे अब सच कर दिखाया. दुबई में पहली फ्लाइंग कार ने उड़ान भरी. इसे चीनी इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता कंपनी Xpeng Inc ने बनाया है. ये कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में इलेक्ट्रिक विमान लॉन्च करने की दिशा में काम कर रही है.