स्कूल के वॉशरूम में जबरदस्त लड़ाई, फिर जो हुआ वायरल हो गया
Jul 12, 2022, 19:35 PM IST
दो लड़के किसी बात को लेकर हाई स्कूल में ही भिड़ गए. टीचर्स को या गार्ड को इस बात की भनक ना लगे इसके लिए दोनों वॉशरूम में लड़ने चले जाते है. ब्लैक टी शर्ट पहना लड़का लड़ाई शुरू होते ही बनियान पहने लड़के पर भारी पड़ता है. लड़ाई के एकतरफा होने पर आप देख सकते हैं कि कैसे बेरहमी से ब्लैक टी शर्ट पहना लड़का दूसरे लड़के पर ताबड़तोड़ हमला करता रहता है. जबरदस्त मार खाकर बनियान पहना लड़का वहीं बेहोश हो जाता है.