स्टूडेंट और टीचर की बहस वायरल, किसने मारी बाजी?
Jul 07, 2022, 20:15 PM IST
एक लड़की और टीचर के बीच न जाने क्यों बहस छिड़ जाती है. टीचर क्लास में रखे टेलीफोन से एडमिनिस्ट्रेशन को कॉल लगा रही होती है कि इतने में एक लड़की, टीचर के साथ हाथापाई करने लगती है. टीचर लड़की को क्लास के बाहर जाने को कहती है मगर लड़की बदसलूकी करती रहती है. टीचर जैसे ही क्लास से बाहर जाने वाली होती है, लड़की उस टेलीफोन से मां को कॉल करती है. वीडियो में आप लड़की को अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए भी सुन सकते हैं. अपनी मां की किसी बात से नाराज होकर लड़की फोन को टेबल पर पटक देती है और क्लास से बाहर चली जाती है.