रेलवे क्रॉसिंग पर भयंकर हादसा, सकते में रह गए लोग!
Jul 05, 2022, 14:15 PM IST
एक ट्रेलर ट्रक रेलवे क्रॉसिंग को पार करते वक्त बैरिकेड्स पर फंस जाता है. ट्रक को रेलवे लाइन पर से ना निकाल पाने के चलते ड्राइवर गाड़ी को छोड़ वहां से भाग जाता है. रेलवे कर्मचारी हादसे का मुआयना करने अपने स्टेशन से रेलवे लाइन पर आता है. इससे पहले कि हादसे को टालने के लिए कर्मचारी कुछ कर पाता, उससे पहले ही तेज रफ्तार ट्रेन ट्रेलर को टक्कर मारते हुए आगे निकल जाती है. सारी गाड़ियां क्रॉसिंग से दूर इस भयानक मंजर को देख विचलित हो जाते हैं. वहीं कर्मचारी भी इस हादसे में घायल होने से बाल-बाल बच जाता है.