बेस जंप करते वक्त शख्स के साथ हुआ हादसा!
Jul 12, 2022, 15:40 PM IST
एक शख्स बेस जंपिंग करने पहाड़ से छलांग लगाता है. अपने सिर पर लगे कैमरे में सारा वाकया रिकॉर्ड हो रहा होता है. जंपिंग सूट में खराबी के चलते शख्स की जान पर बन आती है तो वो हवा में गोते मारते हुए पेड़ों पर अटकर धड़ाम से जमीन पर गिरता है. गनीमत की बात ये है कि शख्स को इस हादसे में कोई चोट नहीं पहुंचती.