जरूरी नहीं कि जैसा आपका मन करे, वैसे ही आपकी बाइक चले!
Jul 02, 2022, 19:40 PM IST
डर्ट बाइक रेसिंग मुकाबले में हिस्सा ले रहा एक शख्स तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए ब्लाइंड हिल क्रॉस करते वक्त गिर जाता है. झट से उठकर अपनी बाइक को उठाने की कोशिश करता है मगर उसकी बाइक का एक्सेलरेटर अटक जाता है और वो अपनी गाड़ी उठा नहीं पाता. बाजू से दो-तीन बाइकर्स गुजर जाते हैं और बाइक सवार इस शख्स के साथ भिड़ जाता है.