शाम की मस्ती पड़ गई भारी, देखिए दो कुत्तों की लड़ाई!
Jul 17, 2022, 16:35 PM IST
एक शख्स अपने कुत्तों को शाम की सैर पर लेकर गया था. दोनों को खेल में उलझाये रखने के लिए टॉय कार लेकर आता है, जिसके पीछे दौड़ते वक्त कुत्तों के बीच नोक-झोंक होने लगती है. टॉय कार को अपनी-अपनी तरफ खींचते वक्त दोनों उस कार को तबाह कर देतें हैं.