जानिए कमर्शियल कार को तोड़कर क्या ढूढ़ रहा था ये जंगली जानवर!
Jul 27, 2022, 16:20 PM IST
वायरल वीडियो को Thailand का बताया जा रहा है. एक हाथी खाना ढूढ़ते हुए रिहायशी इलाके में चला आता है, इस दौरान सड़क पर खड़ी कमर्शियल कार के बैक कवर को हाथी अपनी सूंढ़ से दम लगाकर तोड़ता हुआ नजर आता है.