दुश्मन को घेरकर मारने का लड़की ने बनाया प्लान!
Jul 28, 2022, 20:10 PM IST
एक लड़की किसी बहस के चलते अपने हाइ स्कूल के इनडोर जिम में अपनी दुश्मन का इंतजार कर रही होती है. जैसे ही ब्लैक जीन्स पहनी लड़की, ब्लू जीन्स पहनी लड़की के बाजू से गुजरती है वैसे ही उसके ऊपर हमला हो जाता है. मार खाकर हैरान लड़की अपनी गलती पूछती रह जाती है मगर सामने वाली लड़की बिना रुके हमला करती रहती है.