करेंगे ये काम, तो शोहरत पाने के चक्कर में सेहत ना गंवा बैठें!
Jul 14, 2022, 11:15 AM IST
एक शख्स बोतल और गिलास लेकर जगलिंग कर रहा था. किसी बार टेंडर की तरह जगल करके शख्स उसका वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश करता तो है, मगर बोतल उसके हाथ से छूटकर जमीन पर गिर जाती है. इस वीडियो की मजेदार बात ये है कि जमीन पर टकराने के बाद बोतल उछलकर शख्स के पैरों के बीच जोर से लगती है. बोतल से लगी इस चोट से हो रहा दर्द शख्स बर्दाश्त नहीं कर पाता.