वायरल वीडियो में देखिए, अपने अंजाम से अनजान लड़कों का हश्र!
Jul 05, 2022, 18:50 PM IST
स्कूल के कुछ लड़के किसी बात के चलते कॉरिडोर में खड़े दो लड़कों के बीच हो रही बहस को देख रहे थे. वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि कैसे एक लड़का कद में उससे छोटे लड़के को चलती बहस के बीच उठाकर पटक देता है. पीछे से भिड़ने आ रहे छोटे लड़के के दोस्त को भी गिरा कर मार रहा होता है कि तभी स्कूल गॉर्ड आकर उनका झगड़ा रुकवाता हुआ दिखाई देता है.