स्लैक लाइन पर चलना सबके बस की बात नहीं, आप कभी ऐसा ना करें!
Jul 16, 2022, 17:10 PM IST
एक लड़का अपने इलाके के पास जंगल से सटे क्लीयरिंग में दो पेड़ों के बीच रस्सी बांधकर स्लैक लाइन जंप कर रहा था, तभी उसको पैरों के बीच गंभीर चोट लग जाती है. लड़का रस्सी पर से उतरकर दर्द से कराहता हुआ जमीन पर बैठ जाता है.