अकलमंदी और बेवकूफियत में जो बारीक फर्क है, उसे इस वायरल वीडियो में समझें!
Jul 01, 2022, 17:30 PM IST
दो दोस्त अपने घर के पीछे जंगल में एक पेड़ को गिराने के इरादे से निकले थे. क्वाड बाइक और एक रस्सी का इस्तेमाल कर दोनों दोस्त पेड़ को गिराने की कोशिश करते हैं. एक दोस्त वीडियो बना रहा होता है और दूसरा बार-बार अपनी क्वाड बाइक को रिवर्स में खींच रहा होता है. पेड़ की जड़ें कुछ ज्यादा ही मजबूत थीं जिसकी वजह से क्वाड बाइक का हैंडल और आगे का हिस्सा उखड़ जाता है. बाइक पर बैठा शख्स बाइक को बंद करने की कोशिश करता है मगर कुछ हासिल नहीं होता। इतने में वीडियो बना रहा दोस्त आगे आकर बाइक को बंद करता दिखाई देता है.