बिल्डिंग की सफाई के बीच तेज हवाओं में फंसे दो शख्स, वीडियो देख डर जाएंगे!
Jul 01, 2022, 11:30 AM IST
दो शख्स सफाई का काम करने रोज की तरह निकले हुए थे. बिल्डिंग के 'ग्लास ब्रिक' की सफाई का काम चल ही रहा था कि अचानक से मौसम में बदलाव के कारण समंदर किनारे तेज हवाएं चलने लगी. बिल्डिंग के बाहर क्लीनिंग एलीवेटर (स्कुईगी) पर दोनों शख्स तेज हवाओं के चलते फंस जाते हैं. काफी देर तक बिल्डिंग के बाहर खाली रस्सियों के सहारे लटकने के बाद कैसे न कैसे लाल टी-शर्ट पहना शख्स अपने पैरों को बिल्डिंग के लेड्ज पर टिकाकर खुद के साथ अपने दोस्त को भी हवा में झूलने से रोकता है. ये घटना अमेरिका के मियामी फ्लोरिडा की बताई जा रही है.