दोस्तों के साथ ये कैसा अजीब खेल, वीडियो खूब हो रहा वायरल!
Jul 10, 2022, 16:20 PM IST
एक लड़का अपने दोस्तों के साथ घर के बैकयार्ड में वीकेंड मना रहा था. सभी दोस्त घर के पीछे इकठ्ठा होकर अलग-अलग तरह के खेलों में मसरूफ थे. जब ये लड़का सबको उसकी कलाबाजी पर ध्यान देने को कहता है, एक दोस्त इस वाकये का वीडियो बनाने लगता है. जब लड़का दौड़कर घर की फेंस पर से जंप लगाने की कोशिश करता है, लड़का फेंस टकराकर सिर के बल गिर जाता है.