इस मजेदार वीडियो को देख कहेंगे, आसमां से गिरे खजूर पर अटके
Jul 10, 2022, 16:30 PM IST
शख्स बीच के पास एक स्काइ-स्क्रैपर की छत पर से समंदर में छलांग लगा रहा था. कई लोग इस वाकये को अपनी आंखों से देखने छत पर जमा हुए थे. लड़का छत पर से कूदते ही पैराशूट खोल देता है, जिसके चलते वो बिल्डिंग की एक बालकनी में उलझ जाता है. कड़ी मशक्कत के बाद लड़का अपनी सेफ्टी स्ट्रैप काटकर, एक महिला के घर की बालकनी में उतर जाता है. नीचे और छत के ऊपर से लोग इस घटना के बाद लड़के को प्रोत्साहित करते हुए दिखाई देते हैं.