इस नोबेल पुरस्कार विजेता 2022 को तालाब में फेंका गया, वीडियो हो रहा वायरल
Oct 09, 2022, 09:50 AM IST
द नोबेल प्राइज के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में कुछ लोग हैं जो नोबेल पुरस्कार विजेता स्वांते पाबो को उठाते हैं ओर उन्हें तालाब में फेंक देते हैं. वहीं, तालाब में फेके जाने के बाद भी स्वांते पाबो हंसते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि बाद में जो लोग पाबो के फेंकते हैं वो उनको निकालने की कोशिश भी करते हैं.