सोशल मीडिया पर सुर्खियों में एक सफाईकर्मी, इस काम को लेकर हो गया फेमस
Jun 09, 2022, 19:45 PM IST
विदेश के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सफाईकर्मी रोज की तरह अपनी ड्यूटी करने लोगों के घर का कूड़ा डंपिंग ट्रक में डाल रहा होता है. एक घर की सफाई के बाद कचरे के डिब्बे के पास कई सारा कूड़ा आजू-बाजू रखा हुआ था. सफाई कर्मी एक-एककर के सारा कचरा ट्रक में डाल रहा होता है कि तभी उसकी नजर कार्डबोर्ड से बनी एक कार कॉस्ट्यूम पर पड़ती है. सफाईकर्मी झट से उसको अपने गले में पहन कर आगे बढ़ जाता है. ये सारा वाकया घर के बाहर लगे कैमरे में कैद हो जाता है.