सफारी कर रहे थे सैलानी, दिखा ये अजीब प्राणी, मांगने लगे पानी!
Jul 01, 2022, 17:25 PM IST
पर्यटक साउथ अफ्रीका के जंगलों में टहलने निकले थे. गाइड के साथ आगे बढ़ते वक्त अचानक से उनके सामने एक गैंडा आ जाता है. पहले तो जीप ड्राइवर आराम से बैठा रहता है. मगर जैसे ही गैंडा रफ्तार पकड़ते हुए उनकी तरफ बढ़ता है, वैसे ही ड्राइवर जीप को रिवर्स गियर में डालकर गाडी भगाने लगता है. हालांकि कुछ दूर तक पीछा करने के बाद गैंडा थककर दौड़ना बंद कर देता है.